ब्रेकिंग न्यूज़
? सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

भूख से परेशान श्रद्धा कपूर ने पैपराजी से मांगा पिज्जा

श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। फैंस श्रद्धा कपूर की सिंपलीसिटी के भी कायल हैं। मीडिया में अक्सर एक्ट्रेस अपनी क्यूटनेस की वजह से लोगों का ध्यान खींचती हैं। अब हाल ही में उन्होंने फिर एक बार ऐसा ही कुछ किया कि सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रही हैं।श्रद्धा कपूर ने सोमवार को एक अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लिया। जहां, एक्ट्रेस डीवा बनकर पहुंचीं। श्रद्धा इवेंट में पिंक कलर का सीक्वेंस गाउन पहनकर पहुंचीं और बला की खूबसूरत नजर आईं।

टूटा श्रद्धा के सब्र का बांध

श्रद्धा कपूर ने इवेंट में पहुंचने के बाद कैमरे के लिए पोज किया। इस बीच अचानक एक्ट्रेस की नजर मीडिया पर पड़ी और ताका-झांकी करते हुए वो उनकी तरफ बढ़ गईं। श्रद्धा कपूर ने देखा कि पैपराजी मिलकर पिज्जा पार्टी कर रहे हैं। बस फिर क्या था एक्ट्रेस के सब्र का बांध टूट गया।

पैपराजी से मांगा पिज्जा

श्रद्धा कपूर भी पैपराजी की पिज्जा पार्टी में शामिल हो गईं। उन्होंने ने मीडिया से एक पिज्जा भी मांगा। श्रद्धा कपूर ने कहा कि उन्हें बहुत भूख लगी है। पैपराजी ने भी पिज्जा का बॉक्स खोलकर एक्ट्रेस को खाने का ऑफर दिया। श्रद्धा ने कहा, मैं एक ले लूं, पक्का। हामी मिलने पर एक्ट्रेस ने पिज्जा का एक डिब्बा, ऑर्गनों और चिली फ्लेक्स पैपराजी से ले लिया और वहां से चली गईं।

वायरल हुआ श्रद्धा का वीडियो

श्रद्धा कपूर का पैपराजी से पिज्जा मांगने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को श्रद्धा का डाउन टू अर्थ बिहेवियर बेहद पसंद आया। इवेंट में एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया। श्रद्धा कपूर के खाते में स्त्री 2 और दो और फिल्में हैं। एक में माइथोलॉजिकल ड्रामा और दूसरे में टाइम ट्रेवल की कहानी दिखाई जाएगी।

Scroll to Top