रविवार की शाम को बाइक पर दो युवकों ने चिनहट (लखनऊ) में आकर फायरिंग शुरू कर दी। यह घटना मल्हौर के सौम्या क्लिनिक के पास की है। फायरिंग के दौरान दो लोगों को गोली लगी है। एक व्यक्ति के कंधे पर और दूसरे के हाथ पर गोली लगी। क्लीनिक से बाहर आए लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर उपस्थित हुई।
पुलिस की पूछताछ में पता चला की एक बाइक सवार का नाम विशाल यादव और दूसरे का वैभव शूटर था। जिस व्यक्ति के कंधे पर गोली लगी उसका नाम एजाज अहमद और जिसके हाथ में गोली लगी वह एजाज का दोस्त खालिफ अहमद था। दोनों वहां खड़े बात कर रहे थे और तब तक दोनों शूटर ने आकर फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने के बाद ही वहां भगदड़ मच गई। जिसका फायदा उठाकर गोली चलाने वाले वहां से भाग निकले। पुलिस घायलों को इलाज के लिए ले गई। पुलिस की तहकीकात से पता चला की कुछ दिन पहले एजाज और विशाल के बीच कहा सुनी हुई थी। उसके बाद होली के दिन दोनों की गाड़ी आपस में टकरा गई। उसी दिन शाम को एजाज को जान से मारने के लिए विशाल और वैभव उसके घर तक पहुंच गए थे। उसके घर वालों ने कहा कि जब वो लोग आए थे तब एजाज घर पर नहीं था। वे थोड़ी देर घर के बाहर रुके और फिर चले गए। जब एजाज घर वापस आया तो लोगों ने उसे बताया कि तुम्हें कुछ लोग मरने के लिए ढूंढ रहे थे। यह जानकर एजाज सीधा ही पास की चौकी और थाने में शिकायत दर्ज कराने गया। पुलिस को उसने बताया कि मेरी जान को खतरा है। रविवार को मौका पाकर हत्या के इरादे से दोनों ने फायरिंग की। इस मामले में पुलिस का कहना है की घायलों के बयान लिए जाएंगे और उसी के आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी।