नई दिल्ली : (मानवीय सोच) रुपये में व्यापार की नरेंद्र मोदी सरकार को कोशिशों को उस वक्त बड़ा झटका लगा था जब रूस के साथ रुपया-रूबल का भुगतान तंत्र स्थापित करने की भारत की बातचीत असफल रही थी. हालांकि, अब यूएई के साथ स्थानीय मुद्रा में व्यापार की कोशिशें रंग लाई हैं. केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि भारत ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ मिलकर अपनी स्थानीय मुद्राओं में द्विपक्षीय व्यापार का भुगतान शुरू कर दिया है
सरकार ने जानकारी दी कि भारत का एक शीर्ष रिफाइनर यूएई से दस लाख बैरल तेल की खरीद के लिए रुपये में भुगतान कर रहा है. यूएई में भारतीय दूतावास की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) को कच्चे तेल के लिए रुपये में भुगतान किया है.