मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत अब तक 02 लाख 70 हजार आवेदन आए, 30 हजार युवा उद्यमियों को लोन वितरित किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होकर वैश्विक मंच पर छाया है। वहीं नए भारत का नया उत्तर प्रदेश भी अपनी पूरी सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ रहा है। महाकुम्भ के भव्य और दिव्य आयोजन के उपरान्त पहली बार उन्हें बुन्देलखण्ड की पावन धरा पर आने का अवसर मिला है।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद झांसी में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के अन्तर्गत झांसी एवं चित्रकूट धाम मण्डल के संयुक्त क्रेडिट कैम्प का शुभारम्भ करने के उपरान्त इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के 1,070 युवा उद्यमियों को 40.12 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये। मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पर आधारित एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में महाकुम्भ के सफल आयोजन तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पर केन्द्रित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है, लेकिन महाकुम्भ में 66 करोड़ 30 लाख से अधिक साधु-सन्त एवं श्रद्धालु आए। हमारे अनुमान से कहीं अधिक लोग महाकुम्भ में आए। महाकुम्भ की सफलता में आपका भी योगदान रहा है। आपने भी आतिथ्य सत्कार की एक नई परम्परा को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया है। इस दौरान लूट, छेड़छाड़, अपहरण, हत्या सहित ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई। देश में उत्तर प्रदेश का और दुनिया में भारत का नाम रोशन हुआ है। सनातन धर्म का दुनिया का यह सबसे बड़ा आयोजन उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की धरती पर सकुशल सम्पन्न हो गया। आप सभी नागरिक भी इस सम्मान के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री जी ने वीरांगना लक्ष्मीबाई के शौर्य और पराक्रम की पावन धरा झांसी को नमन करते हुए कहा कि महाकुम्भ ने सनातन परम्परा की ध्वज पताका को वैश्विक मंच पर लहराया है। आज उन्हें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के कार्यक्रम में यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अपने युवाओं को उद्यमी बनाने का अभियान है। यह उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का अभियान भी है। अब हमारे युवा जॉब के पीछे नहीं भागेंगे, बल्कि हमारे युवा 08 से 10 नौजवानों को अपने यहां काम दे सकेंगे। यह सामर्थ्य मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के माध्यम से युवाओं को मिलने जा रही है। अकेले बुन्देलखण्ड में आज 1,000 से अधिक नौजवानों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत लोन वितरण के कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों, ऋण प्राप्त करने वाले सभी युवा उद्यमियों तथा बैंकर्स को बधाई दी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत युवाओं को 05 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। सरकार मार्जिन मनी के रूप में भी 10 प्रतिशत का योगदान दे रही है। कोई भी युवा जो अपना स्वयं का कारोबार प्रारम्भ करना चाहता है और उसके पास पूंजी का अभाव है, तो मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत सरकार उसके साथ खड़ी है। यह प्रसन्नता का विषय है कि बुन्देलखण्ड में एक साथ 1,070 नौजवान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से जुड़ रहे हैं। यह और भी अच्छी बात होगी जब यह युवा उद्यमी अपना मूलधन जमा करके अगली बार 10 लाख रुपए का क्रेडिट लेने के लिए आगे आएंगे।