UP में कम होने लगा कोरोना, दिव्यांग निराश्रित व वृद्धों को घरों पर चिकित्सा सुविधा दी जाए

लखनऊ (मानवीय सोच) यूपी में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी ने महत्वपूर्ण निर्देश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, निगरानी समितियां, आशा बहुएं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम घरों पर जाकर कोविड पॉजिटिव मरीजों से उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल लें। कोई भी मुफ्त मेडिकल किट से वंचित न रहे। दिव्यांग, निराश्रित और वृद्धजनों को घर बैठे चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जाए। टीकाकरण से वंचित लोगों को चिह्नित कर तत्काल टीकाकवर दिया जाए।

मुख्यमंत्री शनिवार को टीम-9 के साथ बैठक कर रहे थे। उन्हें बताया गया कि तीसरी लहर की रफ्तार दिनों-दिन कम होती जा रही है। सभी 75 जिलों में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रदेश में 24 घंटे में 8,338 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई और 13,910 ठीक होकर घर गए। प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या कम होकर 59,601 रह गई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोगों को घबराने और परेशान होने की जरूरत नहीं है। सतर्कता और सावधानी से रहे। लोगों को मास्क पहनने, टीका लेने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित किया जाए। बचाव का यह सर्वोत्तम प्राथमिक उपाय है।

उन्होंने कहा कि सभी इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) को सक्रिय रखा जाए। आइसीसीसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल मौजूद रहे। आईसीसीसी हेल्पलाइन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि लोग किसी जरूरत पर तत्काल वहां संपर्क कर सकें। सीएम हेल्पलाइन से लोगों से संवाद जारी रखें। कोरोना की रोकथाम के उद्देश्य से जारी विशेष सर्विलांस अभियान के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। इसे और प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण तेजी से जारी रखा जाए। विधानसभा चुनावों में आम जन की सहभागिता के दृष्टिगत वैक्सीनेशन को और तेज करने की जरूरत है। इस संबंध में सभी जरूरी प्रयास किए जाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *