यूपी समाचार लाइव अपडेट 25 सितंबर 2021: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में सीबीआई की टीम शनिवार को प्रयागराज पहुंच गई है. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी से आज केस संभालेंगे। इस मामले में सीबीआई ने केस भी दर्ज किया है। महंत नरेंद्र गिरि की मौत हत्या थी या आत्महत्या इस रहस्य को सुलझाने के लिए सीबीआई ने 6 सदस्यीय टीम का गठन किया है। सीबीआई विशेष अपराध III नई दिल्ली के पुलिस अधीक्षक तुलसी केरकेट्टा ने महंत की मौत की जांच के लिए छह सदस्यीय टीम का गठन किया है। सीबीआई स्पेशल क्राइम III केएस नेगी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जांच टीम जांच को आगे बढ़ाएगी।
योगी सरकार ने मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने मामले की जांच के लिए केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इससे पहले गुरुवार को सीबीआई की टीम प्रयागराज पहुंची थी. आपको बता दें कि सोमवार को महंत नरेंद्र गिरि मृत पाए गए थे, लेकिन उन्होंने आत्महत्या की या हत्या की, इस रहस्य से अब तक पर्दा नहीं उठ पाया है.