मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड को यूजर ने भेजे अश्लील मैसेज, भड़की एक्ट्रेस

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और एक्ट्रेस आयशा खान रियेलिटी शो बिग बॉस 17 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। एक्ट्रेस ने रियेलिटी शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी, लेकिन शो में आते ही उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को लेकर जो खुलासे किए, उसने सबको हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस ने शो में आने के बाद बताया था कि मुनव्वर उन्हें और नाजिला को एक साथ डेट कर रहे थे, इस खुलासे ने घर में मौजूद लोगों और शो के दर्शकों को भौंचक्का कर दिया था। आयशा को पिछले दिनों ही एक म्यूजिक वीडियो में में देखा गया। लेकिन, अब वह एक अलग ही वजह से सुर्खियों में हैं।

आयशा खान ने सोशल मीडिया पर ट्रोल को लताड़ लगाते  हुए लिखा- ‘अब समय आ गया है कि हम इन लोगों को सबक सिखाएं। वे हमारे आस-पास हैं, बस हम नहीं जानते कि वे महिलाओं के बारे में क्या सोचते हैं।  क्योंकि, उन्हें लगता है कि उन्हें कोई नहीं देख रहा होता। हैरानी है कि उनके परिवार की महिलाएं उनके आस-पास कैसे सुरक्षित महसूस करती हैं। ऐसे कैसे चलेगा? आपके मन में जो आएगा आप वो कह देंगे। सिर्फ इसलिए कि आपको पता है कि इस पर कोई ध्यान नहीं देगा। किसी को पता नहीं चलेगा कि आप क्या मैसेज भेज रहे हैं।’ आयशा ने आगे लिखा- ‘मुझे पता है कि कुछ शुभचिंतक कहेंगे कि मैं ऐसे लोगों पर ध्यान ना दूं, लेकिन हम बोलेंगे नहीं तो बदलाव कैसे आएगा?’ इसी के साथ आयशा ने यूजर के मैसेज का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री के लिए भेजे भद्दे और अश्लील मैसेजेस देखे जा सकते हैं।