लखनऊ में एक लगभग 45 साल की महिला जिसका नाम संतोषी है मासूम बच्चे का सौदा कर रही थी वह एक चाइल्ड ट्रैफिकिंग गैंग की सदस्य है
लखनऊ के गुडंबा मैं एक महिला चोरी का बच्चा बेचते गिरफ्तार हुई थी.
उसके बाद इन्वेस्टिगेशन शुरू हुई जिसमें पूरे गिरोह का पता चला जिनमें से एक महिला का नाम संतोषी था वह लगभग 45 वर्षीय थी पहले उसका नंबर मिला और.
इन्वेस्टिगेशन टीम ने उसको यह बोला कि वह निशांतन है और उन्हें बच्चा चाहिए वे मुंह मांगी कीमत देने को तैयार थे लखनऊ सीतापुर रोड पर उनकी मुलाकात हुई उसे महिला से जिसने बताया कि बच्चा कितने का मिलेगा यह लड़का है या लड़की इससे पता चलेगा.
दलाल संतोषी ने बताया कि लड़का 5 लाख का मिलेगा जबकि लड़की 3 लाख की ही मिल जाएगी.
20 दिन के बाद लगभग रात 12 से 1:00 के बीच उसने दूसरी महिला दलाल सोनी से बात की और दिल्ली से बच्ची मंगवाई और लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर इन्वेस्टिगेशन टीम को बच्ची दिखाई.
उसे महिला दलाल ने बताया कि बच्चों के माता-पिता खुद बच्चे पैसे लेकर बेचते हैं.