उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में नए वर्ष की सौगात

मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर मे 4.70 करोड़ रु0 की लागत से बने
कल्याण मण्डपम् सहित कुल 103 करोड़ रु0 की 116 विकास
परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
कल्याण मण्डपम् में जरूरतमंद व सीमित साधन वाले लोग अपनी
बेटियों की शादी व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे : मुख्यमंत्री
 
गरीबों व मध्यम वर्ग के लोग, नगर निगम के सफाईकर्मी और
अन्य कर्मचारी मात्र 11,000 रु0 में कल्याण मण्डपम् का उपयोग कर सकेंगे
 
गोरखपुर महानगर के अलग-अलग स्थानों
में अन्य नए कल्याण मण्डपम् बनाये जा रहे
 
कल्याण मण्डपम् एक लोकप्रिय प्रोजेक्ट,
पूरे प्रदेश में इस प्रकार के प्रोजेक्ट तैयार होंगे
 
गोरखपुर महानगर के अलग-अलग स्थानों पर पार्कों का विकास
किया जा रहा, मल्टीलेवल पार्किंग बन रही, सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा
 
खोराबार मेडीसिटी योजना की टाउनशिप में गरीबों के लिए ई0डब्ल्यू0एस0
आवास, मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए एम0आई0जी0 आवास
सहित अलग-अलग प्रकार के आवास बन रहे
 
मुख्यमंत्री ने स्वच्छता की पुस्तिका का
विमोचन तथा सफाई कर्मियों को सम्मानित किया
 
नगर निगम, गोरखपुर के 08 वाहनां को हरी झंडी दिखाई