यू.पी. विधानसभा मे सोमवार को चल रहे प्रश्नकाल में जब सपा विधायक समर पाल सिंह के एक सवाल पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पूछा नेताजी (मुलायम सिंह) का सम्मान तो बहुत किया.
सपा वाले नेता जी की हर बात मानते हैं क्या. वह बात भी मानेंगे “लड़कों से गलती हो जाती है”.
इसके बाद विधानसभा में सपा विधायकों के बीच हुई कहा सुनी.
सतीश महाना ने सब शांत करने की कोशिश की बोले हर बात को गलत तरीके से मत लीजिए.
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे भी बीच बचाव करते हुए बोले की नेताजी भी सम्मानित व्यक्ति रहे हैं. उनके लिए ऐसी बातचीत ना की जाए. मंत्री जी ने यह सब जानकर बोला ताकि विवाद हो जाए बात संभालते हुए वित्त त्री सुरेश खन्ना बोले कि सदन में किसी का नाम नहीं लिया गया. मुलायम सिंह सबके लिए आदरणीय नेता है. विधानसभा में आज ज्यादातर सवाल चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग से जुड़े हुए होने के कारण डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह सदन में मौजूद है. वहीं बिजली के साथ-साथ कई समस्याओं को सपा एमएलसी ने उठाया.
यूपी विधानसभा के 11 दिन के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है. 20 फरवरी को सदन में बजट पेश किया गया था सदन 5 मार्च तक चलेगा.