भीषण गर्मी के बीच जल संकट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि देश की राजधानी दिल्ली में जल संकट पैदा हो गया है और केजरीवाल सरकार ने हाथ पैर मारने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखक सीएम योगी और सीएम नायब सिंह सैनी से मानसून आने तक एक महीने के लिए दिल्ली के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ने का अनुरोध किया है। दरअसल प्रचंड गर्मी में पानी के लिए दिल्लीवासी परेशान हो रहे हैं। दरअसल दिल्ली से हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि राजधानी में पानी संकट कितना गहराया हुआ है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में पानी टैंकर दिख रहा है, इस पानी टैंकर से पानी लेने के लिए लोग जान जोखिम में डालकर चलते टैंकर पर चढ़ रहे हैं। पानी के लिए सैकड़ों लोग जद्दोजह्द करते नजर आ रहे हैं, जैसे ही पानी टैंकर बस्ती में पहुंचता है वैस ही लोग एक-दूसरे को धक्का देकर पानी के टैंकर के ऊपर चढ़ जाते हैं नीचे खड़े बाल्टी और कैन लिए पानी के लिए जूझते दिख रहे हैं।
