ब्रेकिंग न्यूज़
केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगीसीबीएसई का बड़ा फैसला: अब एक कक्षा में अधिकतम 45 छात्रों को ही मिलेगा दाखिलास्वच्छ गोरखपुर की ओर नया कदम: सीएम योगी ने 177 विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभयोगी सरकार के बड़े फैसले: पुरानी पेंशन का विस्तार, चित्रकूट एक्सप्रेसवे, टैबलेट वितरण और महिला सशक्तीकरण को मिली नई मंजूरी“विकसित कृषि से ही साकार होगा विकसित उत्तर प्रदेश का सपना: सीएम योगी”“हुनर से आत्मनिर्भरता तक: स्किल इंडिया मिशन के 10 साल, 2 करोड़ से अधिक प्रशिक्षित”वाराणसी: विकास प्राधिकरण के इंजीनियर ₹25,000 की रिश्वत लेते पकड़े गए”हिमाचल में दो भाइयों ने की एक ही महिला से शादी, फिर जिंदा हुई सदियों पुरानी ‘बहुपति प्रथा’मेरी वफादारी व्यक्ति से नहीं, संविधान से है: शशि थरूर

महिला के साथ दिल्ली के एक पब के बाउंसर ने की मारपीट

नई दिल्ली (मानवीय सोच)  दिल्ली के एक क्लब में प्रवेश को लेकर वहां मौजूद बाउंसर और महिला के बीच हुई हाथापाई की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से बाउंसर लोगों को बाहर निकाल रहे हैं. महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान एक बाउंसर ने उसके कपड़े फाड़ दिए. सीसीटीवी फुटेज में विवाद के कुछ हिस्से का वीडियो सामने आया है, जिसमें दो पुरुषों और एक महिला को साउथ एक्सटेंशन में स्थित इस कल्ब के प्रवेश द्वार पर कुछ बाउंसरों से बात करते देखा जा सकता है. बातचीत के दौरान पुरुषों में से एक उग्र हो जाता है, जिसके बाद एक बाउंसर दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारता है और उसे धक्के देते हुए बाहर लेकर जाता है.

पुलिस ने कहा है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.पीड़िता का कहना है कि बाउंसरों ने सिर्फ उनके कपड़े फाड़े बल्कि उनके साथ गाली गलौच भी की. पूरा मामला दक्षिणी दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट वन का है. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिलाओं का एम्स में मेडिकल जांच भी कराया है. 

घटना को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि वह शनिवार को अपनी दोस्त के साथ साउथ एक्सटेंशन पार्ट वन स्थित कोड नाम के एक बार में गई थीं. इसी दौरान बार के बाहर खड़े बाउंसरों से बार में प्रवेश को लेकर विवाद हो गया. महिला का आरोप है कि बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़े. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही बार के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार के खिलाफ 2019 में भी एक मामला दर्ज किया गया था. 

Scroll to Top