(मानवीय सोच) : अडानी ग्रुप और गौतम अडानी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला ग्रुप से जुड़ी ऑडिट फर्म का है. जिस पर सरकारी एजेंसी ने अपना शिकंजा कस लिया है. यह फर्म गौतम अडानी की 5 कंपनियों का ऑडिट करती है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी यानी एनएफआरए ने एसआर बाटलीबोई के खिलाफ जांच शुरू की है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले कहा गया है कि एनएफआरए ने ऑडिट कंपनी से अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों की ऑडिट से जुड़ी फाइलों की डिमांड की है. एजेंसी ने ऑडिट कंपनी से साल 2014 से अब तक की सभी ऑडिट फाइलों को देने के लिए कहा है. अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि एजेंसी की जांच कब खत्म होगी और इस जांच की जद में कौन—कौन आएगा. दूसरी ओर इस मामले में अभी तक किसी का भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.