अयोध्या : (मानवीय सोच) लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रयागराज के मध्य वर्तमान में चलने वाली तुलसी एक्सप्रेस को अयोध्या कैंट से जल्द चलाने की रेलवे मंत्रालय तैयारी कर रहा है। यह ट्रेन सोमवार व बुधवार को चलेगी।
सांसद ने बताया कि अभी अयोध्या से रविवार व गुरुवार को साकेत एक्सप्रेस, 15101 व 15102 एलटीटी छपरा से मुम्बई वाया अयोध्या बुधवार व शनिवार व 22103/22104 एलटीटी अयोध्या कैंट मंगलवार को चल रही है। तुलसी एक्सप्रेस भी सोमवार व बुधवार को चलने वाली है। मुम्बई से प्रयागराज होकर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को इससे आसानी होगी।