रोहनिया (मानवीय सोच) राजातालाब तहसील परिसर में मंगलवार को आक्रोशित महिला अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा नारेबाजी की। महिला अधिवक्ताओं का आरोप रहा कि बीते एक अप्रैल को हुए चौबीस घंटे धरना प्रदर्शन के दौरान मौके पर धरना स्थल पहुंचे सीओ सदर अखिलेश राय तथा एसडीएम राजातालाब उदय भान सिंह ने विवादित फाइल तथा आरोपियों के खिलाफ तीन दिन के भीतर कार्यवाही तथा विवादित भूमि पर फैसले की आश्वासन देते हुए जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया था।प्राप्त जानकारी के मुताबिक लालमणि बनाम कैलाश निवासी बिशुनपुर थाना लोहता का बटवारा संबंधित वाद एसडीएम राजातालाब के न्यायालय में विचाराधीन था आक्रोशित महिला अधिवक्ताओं का आरोप रहा कि बगैर हम लोग को सुनें सूचना दिए एक पक्षीय फैसला दे दिए थे जिसके संबंध में हम लोग 31 मार्च को तहसील राजातालाब पहुंच एसडीएम से मुलाकात कर वार्तालाप कर बाहर निकल रही थी कि विपक्षी गण हर्ष मणि सिंह ओम मणि सिंह आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट किया था जिसके बाद अधिवक्ताओ ने चौबीस घण्टे धरना प्रदर्शन कर कार्यवाही की माँग किया था चौबीस घण्टे चले धरना प्रदर्शन के बाद एसडीएम व सीओ सदर मौके पर लोगो के बीच आकर तीन दिनों के भीतर कार्यवाही व भूमि सम्बंधित प्रकरण में फैसले की बात कही थी,लेकिन जब पच्चीस दिन बीत गयी उसके बाद भी कार्यवाही नही हुई वार्तालाप करने पर आज कल हीलाहवाली की पाठ एसडीएम पढा रहे थे से क्षुब्ध होकर मंगलवार को महिला अधिवक्ता एसडीएम राजातालाब की गाड़ी बीच सड़क रोककर जमकर हंगामा नारेबाजी की जिससे एसडीएम व पीड़ित महिला अधिवक्ता साथियों संग पैदल एसडीएम कार्यालय पहुँची तहसील में हंगामा की सूचना पर थाना राजातालाब पुलिस के जवान तहसील में चप्पे चप्पे पर शान्ति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात नजर आए घण्टो हंगामा के बाद चौबीस घण्टे के भीतर भूमि विवाद बटवारा सम्बंधित प्रकरण में फैसला देने के आश्वासन पर हंगामा नारेबाजी समाप्त हुआ।अधिवक्ताओ ने चेतावनी दी है कि अगर बुधवार शाम तक फैसला नही होगा तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन होगा।तहसील राजातालाब के अध्यक्ष रामजी पटेल,महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने भी एसडीएम व पीड़ितों से वार्तालाप कर न्याय दिलाने के बाबत बात की। एसडीएम राजातालाब उदयभान सिंह का कहना है कि शनिवार को रूलिंग व कुछ कागजात प्राप्त हुआ है बुधवार शाम तक उक्त प्रकरण के सम्बंध में निर्णय दे दिया जायेगा।नारेबाजी हंगामा करने वालो में ज्योति सिंह,नीलू यादव,दिव्य सिंह,रितु,कमलेश चौबे,गीता,सुधा सिंह,विजय लक्ष्मी सिंह,अमित,अम्बरीष सिंह इत्यादि लोग रहे।
