आजमगढ़ : (मानवीय सोच) एक गर्ल्स कॉलेज में छात्रा की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रिंसिपल और क्लास टीचर की गिरफ्तारी के बाद जहां प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन लामबंद हो गया है, वहीं छात्रा की मौत को लेकर पैरेंट्स एसोसिएशन ने भी मोर्चा खोल दिया है पैरेंट्स एसोसिएशन के साथ अन्य संगठनों ने मिलकर शहर में जुलूस निकाला. इस मामले का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. बीते दिन प्रदेश भर में निजी स्कूल बंद रहे.
फिलहाल, ‘आजमगढ़ स्कूल कांड’ में पुलिस की जांच जारी है. कई नए तथ्य निकलकर सामने आए हैं, जो इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चोट लगने से मौत की बात सामने आई है. तो आइए जानते हैं आखिर छात्रा के मौत वाले दिन स्कूल में हुआ क्या था…?