लखनऊ : (मानवीय सोच) इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाईज फेडरेशन (इप्सेफ) की तरफ से सरकार को चेतावनी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि सरकार कर्मचारियों के साथ बदले की भावना से काम न करे। नहीं तो इसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। साथ ही यह भी कहा है कि यदि सरकार चाहे तो इसका सर्वे भी करा सकती है।
इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाईज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने कहा है कि यदि भाजपा सरकार पुरानी पेंशन बहाली, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन और उनको नियमित करने की मांग पूरी नहीं करती है, तो इसका नुकसान चुनाव में उठाना पड़ सकता है। इतना ही नहीं संगठनों के पदाधिकारियों के बदले की भावना से स्थानान्तरण/दण्डित करने की कार्यवाही बन्द नहीं होती है तो आने वाले चुनावों में देश के करोड़ों कर्मचारी परिवार का वोट नहीं मिलेगा। सरकार चाहे तो सर्वे कराकर इसकी जानकारी भी कर सकती है।
