# इस्तीफा मंजूर होते ही निशा बांगरे ने की चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी

मध्यप्रदेश  : (मानवीय सोच)  छतरपुर जिले में पदस्थ रहीं डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद उन्होनें एमपी में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. मंगलवार देर रात निशा ने सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों को संदेश दिया, कि वह चुनाव लड़ेंगी. उन्होनें बताया कि वह बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर सकती है. निशा ने आगे लिखा लड़े हैं…जीते हैं, लड़ेंगे जीतेंगे.

गौरतलब है कि निशा बैतूल जिले की आमला सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं. लेकिन राज्य शासन द्वारा उनके त्यागपत्र पर फैसले में देरी को देखते हुए पार्टी ने मनोज मालवे को प्रत्याशी घोषित कर दिया. खबर है कि कांग्रेस अब आमला सीट पर अपना प्रत्याशी बदल सकती है. वहीं, जानकारों का कहना है कि टिकट बदलने और निशा बांगरे के निर्दलीय चुनाव लड़ने दोनों ही स्थिति में कांग्रेस को नुकसान होगा. उनका कहना है कि मालवे पांच साल से तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में टिकट बदलने पर उनके निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर सकते है.