नई दिल्ली : (मानवीय सोच) एअर इंडिया की फ्लाइट में एक बार फिर पैसेंजर के बवाल करने की घटना सामने आई है. मामला सिडनी-दिल्ली उड़ान का है. आरोपी ने पहले हंगामा किया, फिर एअरलाइन के अफसर के साथ दुर्व्यवहार किया. घटना 9 जुलाई की है. मामले में विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को जानकारी दी गई है. आरोपी को सुरक्षा एजेंसियों के हवाले किया गया है
सूत्रों के मुताबिक, एअर इंडिया के एक सीनियर अधिकारी सिडनी से दिल्ली के लिए यात्रा कर रहे थे. उन्होंने बिजनेस क्लास की सीट बुक की थी हालांकि, कुछ दिक्कत होने के कारण सीट को चेंज कराया और इकोनॉमी क्लास में डाउनग्रेड कराना पड़ा. उन्हें इकॉनोमी क्लास में 30C सीट एलॉट की गई. बताते हैं कि वहां उन्होंने एक सह-यात्री को ऊंची आवाज में बात करने से रोका तो वह झगड़ने लगा. आरोपी ने हमला कर दिया. एअर इंडिया के केबिन क्रू भी आरोपी यात्री पर काबू नहीं पा सके.
