# एशियाड में भारत ने 13वां गोल्ड जीता

(मानवीय सोच) : भारत ने 19वें एशियन गेम्स में 13वां गोल्ड मेडल जीत लिया है। चीन के हांगझोउ में तजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉट पुट में इन गेम्स का गोल्ड हासिल किया। वे आखिरी प्रयास में नंबर-1 पोजिशन पर आए। इससे पहले, युवा एथलीट अविनाश साबले ने 3 हजार मीटर स्टेपलचेज इवेंट में गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता। उन्होंने ईरान के हुसैनी (8 मिनट 22.79 सेकेंड) का रिकॉर्ड तोड़ा।

इसके बाद विमेंस 1500 मीटर इवेंट में हरमिलन बैंस ने सिल्वर, मेंस 1500 मीटर में अजय कुमार ने सिल्वर और जिन्सन जॉनसन ने ब्रॉन्ज हासिल किया। बॉक्सिंग में निखत जरीन ने विमेंस 50 KG में ब्रॉन्ज जीता।

फिलहाल, भारत और चीन के बीच बैडमिंटन मेंस टीम इवेंट का गोल्ड मेडल मैच चल रहा है। भारत 2-1 की बढ़त पर है। डबल्स कैटेगरी में ध्रुव कपिला और साई प्रतीक का मैच जारी है। किदांबी श्रीकांत और ली शी फैंग का मैच जारी है। भारत को गोल्ड मेडल जीतने के लिए 5 में से 3 मुकाबले जीतने होंगे।