कन्नौज मामला : अब बुआ को लेकर नया खुलासा , बड़ी रकम हुई ट्रांसफर!

पूर्व ब्लॉक प्रमुख के यहां अपनी भतीजी को लेकर जाने वाली महिला के फरार होने के बाद से उससे जुड़ी कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। चर्चा है कि वारदात के बाद उसके बैंक खातों में बड़ी रकम भेजी गई है। मामला सामने आने के बाद एसपी ने इसकी भी जांच की बात कही है। इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।इसी बीच यह चर्चा शुरू हो गई है कि उसके बैंक खाते में किसी ने बड़ी रकम भेजी है। उसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि वह किसी के इशारे पर यह सब कर रही थी, इसीलिए उसे रकम भेजी गई है। इससे पूरे प्रकरण के पीछे की साजिश की भी चर्चा शुरू हो गई है।

उसके बैंक खातों में रकम डाले जाने की बात पर पुलिस के भी कान खड़े हुए हैं।पुलिस ने उसके बैंक खातों को खंगालने की बात कही है। एसपी अमित कुमार आनंद के मुताबिक आरोपी महिला की तलाश की जा रही है। उसके गिरफ्त में आते ही उससे जुड़ी सभी जानकारी जुटाई जाएगी। अगर बैंक खातों में अनियमित लेनदेन से जुड़ा तथ्य सामने आएगा तो उसकी भी जांच कर उन लोगों की पहचान की जाएगी, जिन्होंने ऐसा किया है। किशोरी की बुआ ने मंगलवार को जब मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा था तो उसने नवाब सिंह यादव से अपनी पुरानी पहचान बताई थी। उसके मुताबिक उसकी नवाब सिंह यादव से सात-आठ साल से जान-पहचान है। पिछले महीने नवाब सिंह यादव की माता का निधन हो गया था, वह उसमें शोक जताने नहीं पहुंच सकी थी।