# कार के अंदर जिंदा जली बीजेपी की महिला नेता

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच)  अमरोहा से एक दर्दनाक खबर सामने आमने आई है जहां पर एक महिला नेता दर्दनाक मौत हो गई. महिला नेता अपनी कार से लौट रही थी उसी वक्त उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला नेता की काड़ी के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई. महिला नेता कार के अंदर ही फंस कर रह गई हौ जिंदा जलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद की रहने वाली हैं बीजेपी की महिला नेता सरिता चौधरी की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला नेता देर रात कार से अकेले ही बिजनौर के नूरपुर से मुरादाबाद वापस लौट रही थीं. महिला नेता जब अमरोहा जिले के नौगांव सादात इलाके की कुमखिया चौकी के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.