लखनऊ : (मानवीय सोच) टमाटर, अदरक, लहसून समेत तमाम सब्जियों के रेट में फिलहाल कमी आती नहीं दिख रही है। टमाटर मंडी में 100 से 120 रुपए किलो पहुंच गया है। जबकि मंडी समिति की तरफ से लगाए गए काउंटर पर टमाटर मंगलवार को 90 रुपए किलो बिका। आढ़तियों का कहना है कि पूरे देश में मौजूदा समय केवल एक जगह से माल जा रहा है।
कर्नाटक के चिंतामंडी से माल मंगाया जाता है। लखनऊ आते – आते ट्रक को करीब 96 घंटे लगते हैं। अगर बारिश या जाम मिल गया तो वह 100 से 100 घंटे भी हो सकते है। सबसे खराब स्थिति पालक को लेकर है। सप्ताह में 3 से 4 दिन मंडी में पालक नहीं आ रहा है।
दुबग्गा मंडी के टमाटर कारोबारी गुलफाम का कहना है कि मौजूदा समय उमस की वजह से माल ज्यादा खराब हो रहा है। उन्होंने बताया कि कोई नई बीमारी आई है, इसकी वजह से समय से पहले टमाटर के अंदर कीड़ा पड़ रहा है। 30 फीसदी माल का बर्बाद होना तय है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दुबग्गा और सीतापुर मंडी में एक – एक ट्रक माल आता था। लेकिन अब एक ट्रक में केवल 25 से 30 फीसदी माल आ रहा है।