उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) बलिया जिले से एक मामला सामने आया है जिसमें छात्रों का आपस में विवाद हो गया जिसके बाद कुछ छात्रों को टीचर्स ने इतना मारा कि उनका हाल बेहाल कर दिया. बच्चे न्याय की गुहार लगाने पुलिस के पास पहुंचे हैं. पुलिस ने जब देखा तो स्कूली बच्चों की पीठ और पांव पर लाठियों के गहरे निशान बने हुए थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है और बच्चों का मेडिकल भी करवाया है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के मनियर बड़गांव के उच्च प्राथमिक स्कूल का है. यहां पर आठवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के बीच आपसी विवाद हो गया. विवाद के बाद कुछ बच्चों ने टीचर से जाकर शिकायत कर दी कि बाहर खड़े बच्चे उन्हें पीटने के लिए खड़े हुए हैं. इस पर कुछ टीचर्स आपे से बाहर हो गए और बाहर खड़े हुए बच्चों को जाकर लाठियों से पीट दिया. इस दौरान बच्चों को पीठ, गर्दन, कमर और पांव में गंभीर चोटें आई हैं.