# जयशंकर ने सुनाई खरी-खरी, कहा- कनाडा में जो हुआ उसे सामान्य न समझें

(मानवीय सोच) : भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने एक बड़ा बयान दिया है. यह पूछने पर कि क्या इस मुद्दे को हल करने के लिए भारत और कनाडा के बीच गतिरोध है, जयशंकर ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं गतिरोध शब्द का इस्तेमाल करूंगा या नहीं.’ उन्होंने कहा कि भारत का मुद्दा यह है कि आज हिंसा और धमकी का माहौल है.

वाशिंगटन में शुक्रवार को भारतीय पत्रकारों के साथ बातचीत में जयशंकर ने कहा, ‘इसके बारे में सोचिए. हमारे दूतावास पर स्मोक बम फेंके गए. हमारे वाणिज्य दूतों के सामने हिंसा की गई. लोगों को निशाना बनाया गया और उन्हें धमकी दी गई. कुछ लोगों के बारे में पोस्टर लगाए गए.’

विदेश मंत्री कहा, ‘मुझे बताएं कि क्या आप इसे सामान्य मानते हैं? अगर यह किसी और देश में हुआ होता, तो वे इस पर कैसी प्रतिक्रिया देते? मुझे लगता है कि यह सवाल पूछा जाना चाहिए. कनाडा में जो हुआ, उसे सामान्य न समझें. कनाडा में जो हो रहा है, क्या वह कहीं और भी हुआ है, आपको लगता है कि दुनिया इस पर संयम बरतेगी?’