सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल एक बार फिर लोगों के बीच अपनी जगह बना रही है। एक समय था जब कंपनी के यूजर्स काफी कम हो गए थे, लेकिन इस सरकारी कंपनी से यूजर्स एक बार फिर जुड़ने लग गए हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने अपने एक रिपोर्ट पेश की है, जिसके मुताबिक जुलाई में बीएसएनएल ने काफी बड़ी संख्या में ग्रोथ की है और BSNL से करीब 30 लाख नए यूजर्स जुड़े हैं।
वहीं दूसरी ओर प्राइवेट कंपनियों की बात की जाए जैसे की जियो, एयरटेल और वीआई इनके यूजर्स की संख्या में धीरे-धीरे कमी आई है। TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक जहां एक ओर BSNL के यूजर्स बढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर प्राइवेट कंपनियों के यूजर्स की संख्या लगातार घट रही है। बीएसएनएल की ओर यूजर्स के बढ़ते रूझान की सबसे बड़ी वजह है। इसके सस्ते टैरिफ प्लान। जुलाई के महीने में जहां प्राइवेट कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमतों में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी थी।
अपने प्लान को काफी महंगे कर दिए थे। जिसका असर सीधे-सीधे आम लोगों के बजट पर पड़ा। वहीं दूसरी ओर बीएसएनएल ने अपने प्लान में कोई चेंज नहीं किया बल्कि जल्द से जल्द लोगों के बीच 4G और 5G प्लान तक लाने का एलान कर दिया। इस वजह से काफी यूजर्स ने अपने नंबर को प्राइवेट कंपनियों से बीएसएनएल में पोर्ट करा लिए। ऐसे में बीएसएनएल से जुड़ने वाले यूजर्स की संख्या काफी बढ़ गई है।