उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) इटावा में एक महिला का शव जंगल से बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला तीन दिन से घर से लापता थी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने जाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस को शक है कि महिला की हत्या की गई होगी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है
मामला इटावा के नौरंगाबाद थाना क्षेत्र का है. यहां चार सितंबर को एक 65 साल की रिटायर्ड टीचर आरिफा खातून घर से लापता हुई थी इसके बाद परिजनों ने उसे कई जगह ढूंढा. मगर वो नहीं मिली तो इससे चिंतित परिजनों ने पुलिस थाने जाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू की. इस दौरान छह सितंबर को देर शाम अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को दरगाह के पास 30 फीट नीचे खाई में एक महिला का शव पड़े होने की जानकारी दी.
