तौकीर रजा ने RSS को बताया आतंकी संगठन

मौलाना तौकीर रजा का  विवादित बयान सामने आया है। तौकीर रजा ने आरएसएस को आतंकवादी संगठन बताया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा है कि अगर मुल्क में शांति चाहिए तो संघ और बजरंग दल पर  तुरंत पाबंदी लगाई जाये। मौलाना तौकीर रजा ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन की तरफ से आयोजित वक्फ विरासत बचाओ तहरीक में शामिल होने लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान विवादित और भड़काऊ बयानों के लिए मशहूर तौकीर रजा ने फिर से बयान दिया।

जिसमें उन्होंने संघ और बजरंग दल को न सिर्फ बैन करने की बात कही। साथ ही हुकूमत को चेतावनी देते हुये कहा है कि हमारी बातें नहीं मानी गईं तो मुसलमान सड़कों पर उतरेंगे और दिल्ली का घेराव होगा। दरअसल, मौलाना तौकीर रजा वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर भड़क उठे हैं। उन्होंने कहा भी है कि वह वक्फ बिल का विरोध करते हैं। वक्फ संपत्तियों पर हुये कब्जे खाली कराये जायें, नहीं तो हमें सड़कों पर उतरना आता है, हम हर कुर्बानी देने को तैयार हैं।