‘द कश्मीर फाइल्स’ पर ऐसा क्या बोला कश्मीरी मुस्लिम युवक

नई दिल्ली (मानवीय सोच)  फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर स्थानीय न्यूज चैनल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक कश्मीरी मुस्लिम युवक उस घटना का जिक्र करते हुए कह रहा है कि ‘कश्मीरी पंडितो का कत्लेआम हुआ था इसलिए हमे सामूहिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।’

द कश्मीर फाइल्स फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कश्मीर मुस्लिम की बात की सराहना की है। जिसमें वह घाटी से पंडितों की हत्याओं और उसके बाद के पलायन पर सामूहिक रूप से माफी मांगने की आवश्यकता पर जोर दे रहा है। कश्मीर के स्थानीय समाचार चैनल की एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता ने कहा कि “नरसंहार को स्वीकार करना” और घटना के लिए माफी मांगना न्याय के अधिकार की दिशा में “पहला कदम” है।

अग्निहोत्री ने ट्विटर पर लिखा, “अगर कोई इस युवक को जानता है, कृपया उसे मेरा प्यार और धन्यवाद भेजें।” वह युवक पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (सेक्युलर) के महासचिव जावेद बेघ हैं, जो एएनएन न्यूज को बता रहे हैं कि वह संग्रामपोरा नरसंहार के प्रत्यक्षदर्शी थे और आज के शिक्षित युवाओं को पिछली पीढ़ियों की गलतियों को स्वीकार करना होगा।

जावेद आगे कहते हैं, “दर्जनों कश्मीरी पंडित मारे गए..मैंने इसे अपनी आंखों से देखा है। जो मारे गए थे वे न तो किसी की ‘आजादी’ को रोक रहे थे और न ही किसी कश्मीरी मुसलमान को मार रहे थे। वे निहत्थे लोग थे। अगर यह नरसंहार नहीं है, तो यह क्या है ? वहां अपराध किए गए थे और उसके लिए, हमें हाथ मिलाना चाहिए और कश्मीरी पंडितों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इसके लिए आपको एक फिल्म की जरूरत नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *