दिल्ली : (मानवीय सोच) खराब होते एयर क्वालिटी को लेकर CAQM ने Grap II लागू करने के आदेश दिए हैं, वायु प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए लोगों से भी अपील की गयी है. दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है , मौसम विभाग ने 23 और 24 अक्टूबर को दिल्ली में AQI को ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में जाने की भविष्यवाणी की है. जिसको देखते हुए CAQM ने GRAP का दूसरा स्टेज लागू कर दिया है.
• सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग शुल्क बढ़ाया जा सकता है
• सड़कों पर धूल के कणों को कम करने के लिए पानी के छिड़काव किया जायेगा
• होटल-रेस्टोरेंट के तंदूर में कोयले और लकड़ी जलाने पर रहेगी पाबंदी
• पहले से चिह्नित हॉट स्पॉट पर प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई
• एसेंशियल सर्विसेज के अलावा बाकी जगहों पर डीजल से चलने वाले जेनरेटर पर पाबंदी
• प्रदूषण के स्रोत की पहचान और उनकी रोकथाम
• निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी