दिल्ली ऊर्जा मंत्री बोले- एक दिन का कोयला बचा

दिल्ली  (मानवीय सोच)  ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि सिर्फ एक दिन का कोयला बचा है और आगामी दिनों में बिजली संकट और ज्यादा गहराएगा जबकि एनटीपीसी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि उसके पास कोयले का पूरा स्टॉक है और ऊंचाहार व दादरी स्थित उसके स्टेशन पूरी क्षमता के साथ चल रहे हैं।

दिल्ली के ऊर्जा मंत्री ने स्थिति का अंदाजा लगाने के लिए एक आपातकालीन बैठक की थी और दिल्ली को बिजली आवंटित कर रहे ऊर्जा संयंत्रों को कोयले की उचित मात्रा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र को पत्र लिखकर आग्रह किया था।
सत्येंद्र जैन ने कहा कि पूरे देश में कोयले की कमी है। हमारे पास बिजली का कोई बैकअप नहीं है। नियमतः 21 दिन का कोयला होना चाहिए, अभी एक दिन का बच रहा है। बिजली पॉवर प्लांट में बनती है। केंद्र सरकार से अपील है कि स्थिति ठीक करें।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में पैसे की कमी नहीं है, रैक भी कम हुई है। पॉवर प्लांट बंद होगा तो निश्चित तौर पर दिक्कत आएगी। बिजली की समस्या पैदा हो जायेगी।

एनटीपीसी ने स्पष्ट की स्थिति- पूरी क्षमता से चल रहे ऊंचाहार और दादरी स्टेशन

देशभर में बिजली संकट के बीच नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि ऊंचाहार और दादरी में स्थित उसके संयंत्र 100 प्रतिशत से ज्यादा क्षमता के साथ चल रहे हैं।

एनटीपीसी ने ट्वीट किया, ”ऊंचाहार और दादरी स्टेशन 100 फीसदी से ज्यादा क्षमता से चल रहे हैं। ऊंचाहार की सभी छह यूनिट जबकि दादरी की वार्षिक जीर्णोद्धार के कारण एक छोड़कर सभी यूनिट अपने पूरे लोड के साथ चल रहे हैं।”

एनटीपीसी के अनुसार, दादरी की छह और ऊंचाहार की पांच यूनिटें पूरी क्षमता से चल रही हैं और उन्हें कोयले की नियमित सप्लाई मिल रही है। फिलहाल दादरी में 1,40,000 मीट्रिक टन और ऊंचाहार में 95,000 मीट्रिक टन कोयला स्टॉक है। कोयला आपूर्ति के आयात पर बात चल रही है।

 

सीएम केजरीवाल बोले- तत्काल और ठोस कदम उठाने की जरूरत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देशभर में बिजली संकट से निपटने के लिए तत्काल और ठोस कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि वे कैसे भी करके दिल्ली में बिजली संकट से निपट रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में बिजली संकट बहुत ज्यादा चिंता का विषय है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”देश में बिजली का भारी किल्लत है। दिल्ली में हमने अब तक कैसे भी करके स्थिति को संभाला हुआ है। पूरे देश में स्थिति बहुत विकराल है। हमें साथ मिलकर जल्द ही इसका समाधान निकालना होगा। इस समस्या से निपटने के लिए तत्काल और ठोक कदम उठाने की जरूरत है।”

कोयले की भारी कमी के बीच दिल्ली सरकार ने गुरुवार को आशंका जताई थी कि मेट्रो ट्रेन और अस्पतालों समेत अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति में समस्या आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *