दिल्ली (मानवीय सोच) ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि सिर्फ एक दिन का कोयला बचा है और आगामी दिनों में बिजली संकट और ज्यादा गहराएगा जबकि एनटीपीसी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि उसके पास कोयले का पूरा स्टॉक है और ऊंचाहार व दादरी स्थित उसके स्टेशन पूरी क्षमता के साथ चल रहे हैं।
दिल्ली के ऊर्जा मंत्री ने स्थिति का अंदाजा लगाने के लिए एक आपातकालीन बैठक की थी और दिल्ली को बिजली आवंटित कर रहे ऊर्जा संयंत्रों को कोयले की उचित मात्रा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र को पत्र लिखकर आग्रह किया था।
सत्येंद्र जैन ने कहा कि पूरे देश में कोयले की कमी है। हमारे पास बिजली का कोई बैकअप नहीं है। नियमतः 21 दिन का कोयला होना चाहिए, अभी एक दिन का बच रहा है। बिजली पॉवर प्लांट में बनती है। केंद्र सरकार से अपील है कि स्थिति ठीक करें।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में पैसे की कमी नहीं है, रैक भी कम हुई है। पॉवर प्लांट बंद होगा तो निश्चित तौर पर दिक्कत आएगी। बिजली की समस्या पैदा हो जायेगी।