# दिल्ली में इजरायली दूतावास ने जारी किए बंधक नागरिकों के पोस्टर

इजरायल : (मानवीय सोच) हमास के बीच छिड़ा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक इस युद्ध में 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा लाखों लोग बेघर हो गए हैं. इजरायल गाजा पट्टी पर 7 अक्टूबर के बाद से लगातार हमले कर रहा है. गाजा पट्टी में हमास के तमाम ठिकानों को IDF ने जमींदोज कर दिया है. हमास के दर्जनों लीडर मारे जा चुके हैं.

इसी बीच दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हमास पर नागरिकों को बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए बंधकों के पोस्टर जारी किए हैं. इजरायली दूतावास ने कहा कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल में घुसपैठ की थी. हमास के करीब 2 हजार लड़ाके गाजा पट्टी से बॉर्डर को पार इजरायल में घुस गए थे. उन्होंने 200 से ज्यादा इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था. जिसमें तमाम बच्चे भी शामिल हैं. वे सब अभी भी आतंकियों के कब्जे में हैं.