ब्रेकिंग न्यूज़
? सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

दिवाली-छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों में 108 बढ़ेंगे जनरल डिब्बे

दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए जा रहे हैं। छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच मंजूर किए गए हैं। 2024-25 में अब तक कुल 5,975 ट्रेनें चिन्हित की गई हैं। दिवाली और छठ पूजा के दौरान घर जाने वाले 1 करोड़ यात्रियों को इसका फायदा होगा। बता दें कि 2023-24 में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं।

रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला

त्योहारी सीजन में यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। 15 ट्रेनें हैदराबाद/सिकंदराबाद से पटना/दानापुर के बीच, जबकि 8 ट्रेनें दिल्ली रूट पर चलेंगी। इसके अलावा रेलवे सिकंदराबाद-दानापुर और हैदराबाद/सिकंदराबाद-रक्सौल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही भी बढ़ाएगा। ये स्पेशल ट्रेनें जनवरी, 2025 तक चलेंगी।

इन 4 क्लोन स्पेशल ट्रेनों का किया गया विस्तार

– ट्रेन नंबर 02393 पटना-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल का विस्तार करते हुए इसे पटना से 30 अक्टूबर 2024 तक सप्ताह के हर एक गुरुवार को छोड़कर चलाया जाएगा।

– ट्रेन नंबर 02394 नई दिल्ली-पटना क्लोन स्पेशल का विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली से 31 अक्टूबर 2024 तक सप्ताह के हर एक शुक्रवार को छोड़कर चलाा जाएगा।

– ट्रेन नंबर 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल ट्रेन का विस्तार करते हुए इसे मुजफ्फरपुर से 21 अक्टूबर 2024 तक हर रोज चलाया जाएगा।

– ट्रेन नंबर 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल को विस्तार देते हुए इसे आनंद विहार टर्मिनल से 22 अक्टूबर 2024 तक हर दिन चलाया जाएगा।

बिहार ये यात्रियों के लिए ये स्पेशल ट्रेन

  • 03313 राजेंद्रनगर-गया स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलेगी। यह ट्रेन रविवार और बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 5 दिन चलेगी। 03314 गया-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल 22 सितंबर 1 नवंबर के बीच चलेगी। यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़ बाकी दिन गया से सुबह 4:20 बजे रवाना होगा। सुबह 7:05 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी।
  • 03322 राजगीर-तिलैया स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 31 दिसंबर तक हर दिन चलेगी। 03266/03265 राजगीर-किऊल-राजगीर स्पेशल भी अब 31 दिसंबर तक हर दिन चलाई जाएगी।
Scroll to Top