उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) देवरिया जिले के रुद्रपुर के फतेहपुर गांव में सोमवार को हुए सामूहिक नरसंहार के 16 नामजद आरोपितों को पुलिस ने हत्याकांड के 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. तो वहीं अभी फरार 11 आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की 6 टीमें दबिश दे रही हैं. दूसरी ओर मृतक सत्यप्रकाश दुबे के बेटे देवेश ने आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की है. पुलिस-प्रशासन ने आरोपियों के अवैध कब्जे के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है
पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई का डर इस कदर व्याप्त है कि फतेहपुर व आसपास के चार गांवों में उपद्रवी घर छोड़कर फरार हो गए हैं. बता दें कि फतेहपुर गांव में सत्यप्रकाश दुबे और पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. सोमवार सुबह सात बजे प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई. इसके बाद प्रेमचंद पक्ष के लोगों ने आधे घंटे के भीतर सत्यप्रकाश के घर धावा बोल दिया और सत्यप्रकाश, उनकी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे की लाठी-डंडे, धारदार हथियार से वार करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी