उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) वृंदावन से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कॉरपोरेट लॉबिस्ट और नयाति हेल्थ केयर की चेयरपर्सन नीरा राडिया के साथ 22 लाख की ठगी होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, नीरा राडिया ने इस मामले में अपने प्रतिनिधि के जरिए दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
मामला मथुरा जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र से सामने आया है. लॉबिस्ट और नयाति हेल्थ केयर की चेयरपर्सन नीरा राडिया ने ओमेक्स ए अपार्टमेंट में फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है और दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सूत्रों के मुताबिक राडिया की तरफ से उनके प्रतिनिधि दक्षिणी दिल्ली निवासी जे मुरगन ने केस दर्ज कराया है और संतोष गोयल पर आरोप लगाया है जो कि अलीगढ़ की मधुवन विहार कॉलोनी में रहते हैं.