# नाबालिग को अगवा कर चलती कार में गैंगरेप, पुलिस पीड़िता के पिता को टरकाती रही

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) कुशीनगर में कप्तानगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग को अगवा कर कार में गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित के पिता ने दो बार थाने में जाकर आपबीती सुनाई, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। घटना 9 सितंबर की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने थानाध्यक्ष सहित उपनिरीक्षक और एक महिला कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है।

वायरल वीडियो में कुछ युवक नाबालिग के दुपट्टे को पकड़कर खींचते हुए उसे कार में बैठा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद टाल- मटोल करने वाली कप्तानगंज पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर बताया कि 9 सितंबर की दोपहर उनके गांव के रहने वाले युवक ने नाबालिग बेटी को बुलाया और चाकू दिखाकर एक झोपड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे कार में बैठा लिया और हाटा लेकर पहुंच गए।