उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) अपने लुक, स्मार्टनेस और तमाम स्टाइलिश तस्वीरों के कारण चर्चा में रहने वाले यूपी कैडर के चर्चित आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया है. 2011 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह एक मामले में फरवरी 2023 से निलंबित चल रहे थे. फिलहाल अब उनकी राजनीति में एंट्री करने के चर्चे सामने आ रहे हैं. बता दें कि अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी कई मामलो में चर्चा में आ चुकी हैं. वह वर्ष 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.
इस समय दुर्गा शक्ति नागपाल बांदा की जिलाधिकारी है. तो वहीं अभिषेक सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं. जहां एक ओर उनके इस्तीफे को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं तो इसी बीच ये भी कहा जा रहा है कि उन्होंने निजी कारणों के चलते इस्तीफा दिया है. गौरतलब है कि नवम्बर 2022 में उनको गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रेक्षक ड्यूटी से हटा दिया गया था. निर्वाचन आयोग ने उनके आचरण को सही नहीं माना था. बावजूद इसके उन्होंने नियुक्ति विभाग में रिपोर्ट नहीं की थी