लखनऊ (मानवीय सोच) यूपी सरकार प्रांतीय रक्षक दल को सुदृढ़ करने और इसके जवानों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए इनकी ड्यूटी लगाने और ड्यूटी भत्ता बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। अगले 6 माह में पीआरडी में एनरोलमेंट के लिए 1400 युवाओं का चयन किया जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीआरडी और मंगल दल को सुदृढ़ करने के प्रति कृतसंकल्प है। पीआरडी जवानों को बेहतर सुविधाएं और उनकी जिम्मेदारी के अनुरूप इन्सेनटिव देने के साथ ही उनके दैनिक ड्यूटी भत्ते में बढ़ोतरी और उन्हें प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ने का भी निर्णय लिया गया है।
अगले 100 दिनों में 20,000 जवानों, दो वर्षों में 22,500 और पांच वर्षों में 25,000 जवानों की प्रति माह ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी, गांधीनगर, गुजरात द्वारा प्रायोजित पीआरडी जवानों को प्रशिक्षण के प्रस्ताव की मंजूरी ली जाएगी। सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि दो वर्ष में प्राइवेट सेक्टर में ड्यूटी करने के लिए पीआरडी एजेंसी की स्थापना की जाएगी। जिसका वित्त पोषण निजी संसाधनों से किया जाएगा। इसी अवधि में लखनऊ में विभागीय भूमि पर पीआरडी केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण भी पूरा किया जाएगा।