# पीएम मोदी कर सकते हें शिलान्यास : NER के 12 स्टेशनों का शुरू होगा कायाकल्प

गोरखपुर  : (मानवीय सोच) पूर्वोत्तर रेलवे के 12 स्टेशनों का कायाकल्प, अमृत भारत योजना के तहत कराने की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को इसका शिलान्यास कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री, वीडियाे कांफ्रेसिंग के जरिए इस शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिन स्टेशनों का शिलान्यास होना है, उनकी सूची बनाई जा रही है।

पूर्वोत्तर रेलवे में 55 समेत देशभर के 1275 स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प के लिए चिह्नित किए गए हैं। प्रधानमंत्री इन स्टेशनों के सुंदरीकरण की शुरूआत करेंगे। इस योजना में चयनित पूर्वोत्तर रेलवे के रामघाट, बलरामपुर, भटनी, सलेमपुर, बेल्थरा रोड, मऊ, आजमगढ़, बस्ती, खलीलाबाद, मगहर, स्वामीनारायण छपिया, सिद्धार्थनगर, बढ़नी, बहराइच, सीतापुर जंक्शन, मैलानी, ऐशबाग, लखनऊ सिटी, डालीगंज और बादशाहनगर के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।