राजस्थान : (मानवीय सोच) जोधपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक एसयूवी ड्राइवर ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने से इतना नाराज हुआ कि उसने टक्कर मारकर ASI की हत्या कर दी. वो टक्कर मारने के लिए यू टर्न लेकर आया था. इस हादसे में एसयूवी ड्राइवर की भी मौत हो गई. वहीं, पुलिस की कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.
घटना जोधपुर के करवड़ थाना क्षेत्र के जोधपुर-नागौर हाईवे पर मंगलवार शाम 6:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि एसयूवी ड्राइवर गाड़ी चलाते समय फोन पर किसी से बहस कर रहा था. उसने शराब भी पी रखी थी. इस पर ASI ने उसे टोका तो पुलिसवालों से उसकी कहासुनी हो गई जब पुलिसवाले गाड़ी का चालान काटने के लिए बढ़े तो वो वहां से भाग खड़ा हुआ. लेकिन कुछ दूर जाने के बाद यू टर्न लेकर तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड से वापस लौटा और अपनी एसयूवी पुलिस की गाड़ी में भिड़ा दी