# पूर्व कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा गिरफ्तार

पंजाब : (मानवीय सोच) कांग्रेस के एक पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया है. फिरोजपुर के जीरा विधानसभा से विधायक रह चुके कुलबीर सिंह जीरा को पुलिस ने उनके आवास से आज (17 अक्टूबर) को गिरफ्तार किया. कुलबीर सिंह जीरा पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी दफ्तर में धरना देने का आरोप है.

बताया जा रहा है कि कुलदीप सिंह जीरा आज खुद दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी गिरफ्तारी देने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने तड़के सुबह उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कुलदीप सिंह जीरा पर आरोप है कि उन्होंने बीडीपीओ दफ्तर में जबरन घुसकर सरकारी काम में बाधा डाला. इसके साथ ही अपने समर्थकों के साथ उन्होंने दफ्तर के अंदर घरना लगाया था.

मिली जानकारी के मुताबिक, कुलदीप सिंह जीरा को मंगलवार को सुबह 4 बजे पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार किया. उसके बाद उन्हें करीब आधा घंटे तक सड़क पर घुमाया गया. उसके बाद कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने कुलबीर सिंह जीरा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बता दें कि BDPO की शिकायत पर पुलिसे पूर्व विधायक जीरा पर FIR दर्ज की थी