# बाबा वेंगा की 2024 के लिए डराने वाली भविष्यवाणी

(मानवीय सोच) : बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम दुनिया के प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं में शामिल है। बाबा वेंगा को बालकन का नास्त्रेदमस कहा जाता है। उनकी भविष्यवाणियों पर पूरी दुनिया यकीन करती है। बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम वांगेलिया पांडेवा गुशतरोवा था जो बुल्गारिया की एक महिला फकीर थीं। बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 में स्ट्रुमिका, उत्तर मेसिडोनिया में हुआ था। 12 साल की उम्र में ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी।

11 अगस्त 1996 को 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।  बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थीं जो बिल्कुल सच साबित हुई हैं। बताया जाता है कि बाबा वेंगा भविष्य देख लेती थीं। उन्होंने अपनी मौत से पहले सन् 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थीं। उन्होंने दुनिया के खत्म होने से लेकर युद्ध और आपदा तक की भविष्यवाणियां की थीं। अब उनकी साल 2024 के लिए की गई भविष्यवाणियां लोगों को डरा रही हैं।