भाजपा अब शहीदों के स्मारक पर भी चलवा रही बुलडोजर

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर शहीदों के स्मारकों पर भी बुलडोजर चलाने का आरोप लगाया। मैनपुरी से लोकसभा सदस्य एवं उनकी पत्नी डिम्पल यादव ने दावा किया कि “भाजपा भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए” शहीदों का अपमान कर रही है। उनकी टिप्पणी मैनपुरी जिले की किशनी तहसील में हुई उस घटना पर आई है जिसमें करगिल युद्ध में शहीद हुए मुनीश यादव के सम्मान में बनाए गए स्मारक की चारदीवारी को पिछले सप्ताह अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर ध्वस्त कर दिया गया था।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सपा नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप ‘निराधार’ और ‘तथ्यहीन’ हैं।  किशनी के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) गोपाल शर्मा ने बताया कि शहीद की पत्नी मंजू देवी और उनके भाई अवनीश कुमार ने शुक्रवार को जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण से शिकायत की थी कि भू-माफियाओं की मिलीभगत से लेखपाल और कानूनगो ने बिना कोई नोटिस दिए 29 अगस्त को स्मारक की चारदीवारी को बुलडोजर से गिरा दिया।