जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट जब से सामने आई है इसने मलयालम फिल्म सिनेमा में भूचाल ला दिया है औऱ अब तक कई सारे नामी सितारों का नाम इसमें आ चुका है और लगातार नए-नए आरोपों से हर कोई हैरान है. ऐसे में अब पॉपुलर एक्ट्रेस और भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपने शोषण की कहानी दुनिया को बताई है और ये हैरान करने वाली है, क्योंकि वो जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि उनके खुद के पिता हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने इसे लेकर क्या कुछ कहा है
जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट के सामने आने के बाद मलयालम इंडस्ट्री में हंगामा मच गया है अब इसे लेकर एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं खुशबू सुंदर ने बात की है. खुशबू सुंदर ने X पर एक लंबी पोस्ट लिखी है. उन्होंने लिखा, ‘उन महिलाओं की हिम्मत की दाद देनी होगी जो अपनी बात पर अड़ी रहीं और जीत हासिल की. हेमा कमिटी शोषण से एक जरूरी ब्रेक था. शोषण, सेक्शुअल फेवर मांगना, महिलाओं को कॉम्प्रोमाइज करने के लिए बोलना ताकि उन्हें दबाया जा सके या फिर उनके करियर को आगे बढ़ाया जा सके, ये सब हर फील्ड में होता है. एक महिला को ही इस सबसे क्यों गुजरना पड़ता है? हालांकि मर्दों को भी इसका सामना करना होता है. लेकिन ज्यादातर ये चीजें महिलाओं के साथ ही होती हैं.’
