महाराणा प्रताप के शौर्य और बलिदान से प्रेरणा लें युवा पीढ़ी

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सामने स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन हुआ। शहर में स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित किसान पीजी कॉलेज की प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एसपी सिंह ने महाराणा प्रताप के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए नयी पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने की नसीहत दी। मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सत्यभूषण सिंह ने साहित्यकार सत्यव्रत सिंह की कविता की पंक्तियां सुनाते हुए कहा ‘जय प्रताप, तू देश जाति का अमर पुत्र है, मातृभूमि का राजा बेटा राज पुत्र है। पाकर तुझ सा लाल भाल ऊंचा माता का, फूल छाती सदा गर्व से ऐसा नाता।’