महाराष्ट्र बीजेपी चीफ के बेटे की ऑडी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर

महाराष्ट्र के बीजेपी प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत बावनकुले के नाम पर रजिस्टर्ड लक्जरी कार ने नागपुर के रामदासपेठ इलाके में कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद ड्राइवर सहित उसमें सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे, लेकिन संकेत बावनकुले समेत उनमें से तीन लोग भाग गए सूत्रों ने बताया कि सभी बीयर बार से आ रहे थे. सूत्रों ने कहा कि चालक और गिरफ्तार यात्री के ब्लड सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.

रात करीब 1 बजे ऑडी कार पहले शिकायतकर्ता जीतेंद्र सोनकांबले की कार से और फिर मोपेड से टकराई, जिससे उसमें सवार दो युवक घायल हो गए. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने सीताबर्डी पुलिस स्टेशन के एक अनाम अधिकारी के हवाले से बताया, ऑडी कार ने मनकापुर इलाके की ओर जा रहे कुछ और वाहनों को टक्कर मार दी. वहां टी-प्वाइंट पर वाहन ने एक पोलो कार को टक्कर मार दी. कार में सवार लोगों ने ऑडी का पीछा किया और मनकापुर पुल के पास उसे रोक लिया. संकेत बावनकुले सहित तीन कार में सवार लोग भाग गए.