लखनऊ : (मानवीय सोच) महोबा में 200 बेड का अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर भवन बनेगा। इसके लिए पहली किस्त जारी कर दिया गया है। ऐसे में अब जिले के मरीजों को आसपास के जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि महोबा में 13455.06 लाख रुपये की लागत से 200 बेड का अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के भवन का निर्माण होगा। अधिकारियों को अविलंब निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल बनने से महोबा ही नहीं बल्कि बुंदेलखंड के सभी जिलों के मरीजों को फायदा मिलेगा।