# मेट्रो या पार्क जैसे पब्लिक प्लेस पर किस करने पर होगी जेल?

(मानवीय सोच) : रमेश और सोनल दिल्ली में रहते हैं. एक ही कंपनी में नौकरी करते हैं. नौकरी के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बने. दोस्ती प्यार में बदली गई. रविवार छुट्टी का दिन था. दोनों पार्क में हाथ पकड़कर घूम रहे थे. घूमते-घूमते रमेश ने प्यार से सोनल को किस कर लिया. अब सवाल ये है कि क्या पार्क में किस करना क्राइम है? क्या ऐसा करने से अश्लीलता की कैटेगरी में आएगा ? क्या सजा होगी? 

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसी रील या वीडियो वायरल होता रहते हैं, जिसमें लोग पब्लिक प्लेस पर अजीबोगरीब हरकतें करते दिखाई देते हैं. कई वीडियो ऐसे होते हैं जहां पर कपल्स पब्लिक प्लेस पर किस करते दिखाई देते हैं. सबसे पहले समझ लीजिए कौन सी जगहें पब्लिक प्लेस के दायरे में आती हैं? पब्लिक प्लेसेस की परिभाषा क्या है?