उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) झांसी जिले में राह चलती युवती को कुछ युवक लिफ्ट देने के बहाने उठाकर ले गए। फिर गांजा-बीयर पिलाकर पांच युवकों ने उसके साथ दरिंदगी की। आरोपियों ने पीड़िता को तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा। परिजन आरोपियों को पकड़कर थाने ले गए।
प्रेम नगर निवासी बुजुर्ग नाना के मुताबिक, दो अगस्त की सुबह उनकी नातिन अकेले इलाके की दरगाह पर जियारत करने गई थी। वहां से जीवनशाह दरगाह पर जा रही थी। जीवनशाह तिराहा पर स्कूटी से दो युवक आए। घर छोड़ने की बात कहते हुए नातिन को स्कूटी पर बैठा लिया। पानी में नशीला पदार्थ पिला दिया और फिर ओरछा ले गए। वहां अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया।
ओरछा के बाद आरोपी उनकी नातिन को बस स्टैंड के पास एक होटल में ले गए। यहां बीयर और गांजा पिलाया। नहीं पीने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। नशा देकर पांच लड़कों ने उसके साथ दरिंगी की। नाना के मुताबिक यहां तीन दिन तक आरोपियों ने नातिन को बंधक बनाए रखा। होटल और शिवाजी नगर में रूम पर ले जाकर दरिंदगी की।