लखनऊ : (मानवीय सोच) स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 25 लाख स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे जाने हैं। इसे लेकर प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है। समय से एक-एक पीस की आपूर्ति के लिए चार कंपनियों की सप्लाई का समय तय किया गया है। अगले एक महीने में 9.5 लाख स्मार्टफोन सप्लाई करने के लिए 949 करोड़ रुपये दिए गए हैं। सरकार स्मार्टफोन व टैबलेट की खरीद प्रक्रिया पर पैनी निगाह रख रही है। जेम पोर्टल के बाद भी अलग से बात कर कीमतें कम कराई गई हैं। स्मार्टफोन की खरीद के लिए जेम पोर्टल से चार कंपनियों को चुना गया।
विजन डिस्ट्रीब्यूशन, सेलकॉन इम्पैक्स और एनएफ इंफ्राटेक सर्विसेज सैमसंग स्मार्टफोन की सप्लाई करेंगी। एक स्मार्टफोन की कीमत 9,972 रुपये है। इन कंपनियों को क्रमश: 7,84,314 लाख, 6,86,275 लाख और 5,88,235 लाख स्मार्टफोन की सप्लाई करनी है। जबकि इंस्टेंट प्रोक्योरमेंट सर्विसेज प्रा. लि. लावा ब्रांड के 4,41,176 लाख फोन सप्लाई करेगी। इस तरह चारों कंपनियों को 25 लाख स्मार्टफोन सप्लाई देने का टेंडर जारी किया गया हैै।